जम्मू: एक जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल के 637 जवानों के अलावा चार सिविल अधिकारियों को पिछले साल किए गए उनके सराहनीय और अनुकरणीय कार्यों के लिए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) प्रशंसा पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया.
डीजीपी सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सम्मानित किए गए 542 पुलिसकर्मियों में सात पुलिस अधीक्षक, 27 पुलिस उपाधीक्षक, 48 निरीक्षक और 26 विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
प्रवक्ता के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक मनविंदर सिंह भाटिया और उपमहानिरीक्षक मैथ्यू ए जॉन अर्धसैनिक बल के उन 42 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिन 10 सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया है, उनमें मेजर जनरल दीपक कुमार श्रीवास्तव, चार कर्नल और इतने ही मेजर शामिल हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डी के बूरा और महानिरीक्षक राजा बागु सिंह बीएसएफ के उन 19 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया है.
उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 12 और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पांच-पांच अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.
डीजीपी ने कार्यकारी और सशस्त्र इकाइयों के 1,347 सहायक उपनिरीक्षकों को उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत करने की मंजूरी भी दी.
प्रवक्ता के मुताबिक, जम्मू में पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में एक विभागीय पदोन्नति समिति का गठन किया गया था और सेवा रिकॉर्ड की गहन जांच के बाद इन अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश दिया गया था.
उन्होंने बताया कि कार्यकारी इकाई के 994 सहायक उपनिरीक्षकों और सशस्त्र शाखा के 353 सहायक उपनिरीक्षकों को पदोन्नत किया गया है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न, गलत तरीके से बंधक बनाने का आरोप, हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज