scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, एक ने किया आत्मसमर्पण

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, एक ने किया आत्मसमर्पण

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

Text Size:

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मारे गए आतंकवादियों में अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर और एक पंच की हत्या में शामिल एक अन्य आतंकवादी भी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के तलाशी दल पर गोलियां चलायी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया. दो एके राइफल और तीन पिस्तौल (मुठभेड़ स्थल से) बरामद किए गए.’

इस बीच कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर शकूर पार्रे था.

उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में शकूर पार्रे और एक अन्य आतंकवादी सुहैल भट्ट मारा गया. सुहैल ने खानमोह के एक पंच का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी.

पुलिस ने 10 दिन पहले लापता हुए पंच का शव शुक्रवार को शोपियां जिले से बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि शोपियां के ग्राम डांगम के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक बाग में एक शव है.

मृतक की पहचान निसार अहमद भट्ट (45) के रूप में हुयी जो भाजपा से जुड़े पंच थे और 19 अगस्त से लापता थे.

share & View comments