जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी को खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता हिना शफी भट का स्थान लेंगे जो दिसंबर 2018 से इस पद पर काबिज थीं।
सरकार ने जम्मू कश्मीर हस्तशिल्प और हथकरघा निगम, जम्मू कश्मीर सीमेंट्स लिमिटेड, जम्मू कश्मीर उद्योग लिमिटेड, जम्मू कश्मीर लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड और जम्मू कश्मीर राज्य औद्योगिक विकास निगम के साथ केवीआईबी के निदेशक मंडल का भी पुनर्गठन किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी छह अलग-अलग आदेशों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश का उद्योग और वाणिज्य विभाग भी संभाल रहे चौधरी को सभी पुनर्गठित बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। प्रत्येक बोर्ड में सदस्यों की संख्या अलग-अलग है।
भाषा धीरज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.