नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिला आयुक्त कार्यालय के पास शनिवार को एक ग्रेनेड विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए. अनंतनाग में पुलिस पीसीआर ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 11 बजे हुआ और घायलों में नौ नागरिक और एक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब 11 बजे कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर ग्रेनेड फेंका. सूत्रों के अनुसार, घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. तलाशी अभियान के लिए क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है.
Jammu & Kashmir: Terrorists lobbed grenade outside deputy commissioner's office in Anantnag injuring 4 civilians today. pic.twitter.com/kph7Tubs84
— ANI (@ANI) October 5, 2019
इस हमले में ट्रैफिक पुलिस के जवानों और एक पत्रकार को भी चोट आई है. पुलिस इस हमले के पीछे शामिल लोगों की तलाश में लगी हुई है.
बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए 2 महीने पूरे हो गए हैं. राज्य से विशेष दर्जा हटाने के बाद से यह पहला मौका है. जब इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पिछले दिनों कश्मीर में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया था.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)