scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशजम्मू: वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया, बाढ़ग्रस्त इलाकों से 90 लोगों को बचाया गया

जम्मू: वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया, बाढ़ग्रस्त इलाकों से 90 लोगों को बचाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) भारतीय वायुसेना ने बुधवार को जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए छह एमआई-17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया। वायुसेना के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि शाम तक 90 लोगों को बचा लिया गया था, जिनमें से कुछ भारतीय सेना के जवान भी हैं।

इससे पूर्व दिन में राहत और बचाव सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का एक सी-130 परिवहन विमान बुधवार को माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जम्मू पहुंचा।

सूत्र ने कहा कि दोनों हेलीकॉप्टरों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन से 124 कर्मियों और 22 टन राहत सामग्री को हवाई मार्ग से पहुंचाया।

इसके अलावा, चिनूक और एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट के आसपास के वायुसेना अड्डों पर ‘‘बिल्कुल तैयार स्थिति में’’ रखे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी मार्ग पर बचाव अभियान जारी है, जहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बुधवार को चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रहने के कारण बाढ़ग्रस्त निचले इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

सूत्र ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे तक भारतीय सेना के जवानों समेत 90 लोगों को बाढ़ प्रभावित कई स्थानों से बचाया गया।

बाढ़ प्रभावित लोगों तक पीने का पानी और भोजन के पैकेट हवाई मार्ग से पहुंचाए जा रहे हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना प्रभावित लोगों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए तत्पर है।’’

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments