scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमदेशजम्मू बाढ़: नुकसान के आकलन के लिए केंद्र सरकार ने तैनात की अंतर मंत्रालयी टीम

जम्मू बाढ़: नुकसान के आकलन के लिए केंद्र सरकार ने तैनात की अंतर मंत्रालयी टीम

Text Size:

जम्मू, चार सितंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित जिलों का विस्तृत जमीनी दौरा करने और हाल की बारिश से हुए नुकसान का वास्तविक आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम तैनात की है।

बुधवार रात को जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अंतर-मंत्रालयी टीम के प्रमुख एवं भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव कर्नल कीर्ति प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई।

यह बैठक जम्मू क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान के पैमाने पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘अगले चार दिन में, अंतर-मंत्रालयी टीम जम्मू संभाग के जिलों में हुए नुकसान के वास्तविक पैमाने का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत जमीनी दौरा करेगी। इसके बाद यह भारत सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।’

केंद्रीय टीम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं।

भाषा जोहेब गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments