जम्मू, 31मार्च (भाषा) ‘टर्टल डोव’ (कबूतर जैसा दिखने वाला पक्षी) की घटती संख्या से चिंतिंत जम्मू कश्मीर वन्यजीव सुरक्षा विभाग (डीडब्ल्यूपी) ने बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर लोगों से इस पंछी का शिकार करने वालों के बारे में जानकारी देने का आह्वान किया है।
डीडब्ल्यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ टर्टल डोव की संख्या चिंताजनक दर से घट रही है क्योंकि कुछ विवेकहीन तत्व इस पक्षी का शिकार करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय तौर पर ‘कलमुंहा’ नाम से चर्चित इस चिड़िया का शिकार करना दंडनीय अपराध है जिसके लिए वन्यजीव सुरक्षा कानून के तहत तीन साल तक की कैद की सजा या 25000 रूपये के जुर्माने का प्रावधान है, या फिर दोनों हो सकते हैं।
अधिकारी ने कहा कि हमने सार्वजनिक नोटिस जारी कर शिकार की ऐसी घटनाओं के बारे में सूचनाएं मांगी है।
नोटिस के अनुसार टर्टल डोव एक छोटा प्रवासी पक्षी है और वह वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम की अनुसूची चार के तहत अधिसूचित है। इस सीजन में यह पक्षी प्रजनन के लिए मैदानी क्षेत्र से ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर चला जाता है।
भाषा राजकुमार उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.