scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक और धमाका, जिले में पिछले आठ घंटे में यह दूसरा विस्फोट

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक और धमाका, जिले में पिछले आठ घंटे में यह दूसरा विस्फोट

पहला विस्फोट दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात हुआ था, उसमे दो लोग घायल हो गए थे.

Text Size:

उधमपुर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में एक बस स्टैंड पर खड़े एक वाहन में गुरुवार सुबह विस्फोट हुआ. हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उधमपुर शहर में पिछले आठ घंटे के भीतर यह दूसरा विस्फोट है.

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ. किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

पहला विस्फोट दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात हुआ था, उसमे दो लोग घायल हो गए थे.

यह विस्फोट एक पेट्रोल पंप के पास रात करीब साढ़े दस बजे हुआ था. पास खड़े अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ. घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अभी खतरे से बहार है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे.

उधमपुर के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा, ‘विस्फोट रात हुआ. घटना में दो लोग घायल हुए हैं और पास में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’

share & View comments