scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाला आतंकवादी ढेर, हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे तार

पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाला आतंकवादी ढेर, हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे तार

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, आतंकवादी की पहचान अकीब मुश्ताक भट के रूप में हुई है, जो द रेजिस्टेंस फ्रंट के लिए काम करता था. वह पहले पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी और कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया.

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, आतंकवादी की पहचान अकीब मुश्ताक भट के रूप में हुई है, जो द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के लिए काम करता था. वह पहले पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन (HM) आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था.

कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी साझा करते हुए एक ट्वीट किया, ‘मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा (ए कैटेगरी) के अकीब मुश्ताक भट के रूप में हुई है. उसने शुरुआत में एचएम आतंकवादी संगठन के लिए काम किया था, आजकल वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था. स्वर्गीय संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया.’

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई गोलीबारी में दो सुरक्षा बल के जवान भी घायल हो गए.

बता दें कि दो दिन पहले रविवार सुबह कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन इलाके में एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

शर्मा को उनके घर से सौ मीटर से भी कम दूरी पर उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी के साथ स्थानीय बाजार से दवाइयां खरीदने जा रहे थे. गोलीबारी में उनकी पत्नी बच गई थी जबकि हमले में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी.


यह भी पढ़ें: ‘यह फैसला मेरे लिए सुखद आश्चर्य’, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा


share & View comments