जम्मू, चार जून (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को उधमपुर जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गिरफ्तार कर उसके पास से हेरोइन बरामद की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार एसपीओ की पहचान विशाल सिंह के रूप में हुई जो उधमपुर जिला पुलिस लाइन में तैनात था।
अधिकारियों ने बताया कि फंगयाल में नियमित जांच के दौरान पुलिस दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से हेरोइन जब्त की।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति एसपीओ निकला जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.