scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आरएसएस नेता को गोली मारी, सेना बुलाई गई

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आरएसएस नेता को गोली मारी, सेना बुलाई गई

एक संदिग्ध आतंकी ने आरएसएस नेता चंद्रकांत सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

Text Size:

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार को एक संदिग्ध आतंकी ने आरएसएस नेता चंद्रकांत सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद हालात को काबू में बनाए रखने के लिए सेना को बुला लिया गया.

पुलिस ने कहा कि इस हमले में सिंह के निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई.

किश्तवाड़ जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने संवाददाताओं को बताया कि किश्तवाड़ शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैनिकों को बुला लिया गया है. क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. एहतियात के रूप में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

राणा ने कहा कि सिंह को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू शहर ले जाया गया है.

सिंह ने कहा कि हमला किश्तवाड़ जिला अस्पताल के बाहर हुआ, जहां वह नियुक्त थे. उनके गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकी, गार्ड की सर्विस राइफल लेकर भाग निकला. इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

share & View comments