scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने अमरनाथ यात्रा से जुड़े सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने अमरनाथ यात्रा से जुड़े सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की

Text Size:

श्रीनगर, 24 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

प्रभात ने पुलिस नियंत्रण कक्ष-कश्मीर में पुलिस, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, यातायात पुलिस, रेलवे और सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में विशेष डीजीपी (समन्वय) एस. जे. एम, गिलानी, एडीजीपी एम. के. सिन्हा, एडीजीपी-सीआईडी ​​नीतीश कुमार, कश्मीर जम्मू जोन के आईजी और बीएसएफ, कश्मीर के आईजी शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत में, जोनल आईजीएसपी ने श्री अमरनाथ जी यात्रा-2025 के संचालन के लिए प्रस्तावित सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अध्यक्ष को जानकारी दी।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने भी अध्यक्ष को जानकारी दी। बैठक के दौरान, डीजीपी ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन का आदेश दिया।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments