श्रीनगर, 19 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कानून से बच निकलने वालों पर शिकंजा कसते हुए बडगाम और पुलवामा जिलों से पांच भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
नूर मोहम्मद गोजरी कुंजेर थाने में दर्ज बलात्कार के एक मामले में बारामूला में वांछित था। वह 2008 से फरार था।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, कुंजेर थाने की एक टीम ने देर रात एक अभियान के दौरान बडगाम के बीरवाह में आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।’’
प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा ज़िले के अवंतीपोरा इलाके में चार भगोड़ों- यावर मंज़ूर सोफी, मुज़म्मिल रसूल वागे, फारूक अहमद मीर और मोहम्मद शफी वानी- के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। ये सभी पंपोर थाने में दर्ज विभिन्न मामलों में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि पंपोर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने विभिन्न इलाकों से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भाषा सुरेश नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.