scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती जेल से घर स्थानांतरित, लेकिन हिरासत जारी रहेगी

जम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती जेल से घर स्थानांतरित, लेकिन हिरासत जारी रहेगी

60 वर्षीय मुफ्ती को पिछले साल 5 अगस्त को एहतियातन हिरासत में रखा गया था लेकिन बाद में 6 फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Text Size:

श्रीनगर: उमर अब्दुल्ला के बाद अब सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता को राहत दी है लेकिन उनकी नजरबंदी जारी रहेगी. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके आवास स्थानांतरित कर दिया गया है हालांकि जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत वह अब भी हिरासत में ही रहेंगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उन्हें नजरबंदी से मुक्त करने की मांग की है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उन्हें नजरबंदी से मुक्त करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है.

उनका सरकारी आवास जेल के रूप में रेहगा जहां वह नजरबंद रहेंगी.

मुफ्ती को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने जारी किया है. 60 वर्षीय मुफ्ती को पिछले साल पांच अगस्त को एहतियातन हिरासत में रखा गया था लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.

आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से ‘‘फेयरव्यू गुपकर रोड” स्थानांतरित किया जा रहा है जो उनका आधिकारिक आवास है.

इसमें बताया गया कि मु्फ्ती को स्थानांतरित किए जाने से पहले प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास को तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ जेल का दर्जा दे दिया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

 

share & View comments