(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, सात अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद रोधी अभियान में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवाद के खिलाफ अभियान सातवें दिन जारी है जो इस वर्ष का अब तक का सबसे लंबा अभियान है।
सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद-रोधी तंत्र की समीक्षा की और साथ ही उन्हें जारी अभियान की जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘अभियान सातवें दिन भी जारी है।’’
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह हुई गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिससे घायल सुरक्षाकर्मियों की कुल संख्या अब सात हो गई है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल दुर्गम जंगली इलाकों में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर समेत सभी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच प्रारंभिक गोलीबारी के बाद रात में अभियान रोक दिया गया था, लेकिन घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले शनिवार को गोलीबारी फिर से शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह इस साल कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अब तक का सबसे लंबा अभियान है।
सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तरी कमान के सेना कमांडर ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी तंत्र की समीक्षा की, जहां उन्हें सुरक्षा स्थिति, अभियानगत तैयारी और जारी अभियानों के बारे में जानकारी दी गई।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.