scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में अधिकारी की मृत्यु, लोगों ने दुख जताया

जम्मू कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में अधिकारी की मृत्यु, लोगों ने दुख जताया

Text Size:

जम्मू, 10 मई (भाषा) पाकिस्तान की ओर से शनिवार तड़के की गई गोलाबारी में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) अधिकारी राज कुमार थापा अपने पेशेवर समर्पण और जन हितैषी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे। उनकी मृत्यु के बाद केंद्र शासित प्रदेश में शोक व्याप्त है।

एमबीबीएस स्नातक थापा 2001 में जेकेएएस में शामिल हुए थे।

थापा (54) को उनकी अटूट पेशेवर निष्ठा और मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिले राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के सरकारी आवास पर एक गोला गिरने के कारण उनकी जान चली गई। थापा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। थापा की पत्नी एक डॉक्टर हैं।

थापा को पिछले साल मार्च में राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था और उन्होंने बदहाल गांव में स्थिति को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी जब सात दिसंबर से 19 जनवरी के बीच रहस्यमय बीमारी के कारण 13 बच्चों सहित तीन परिवारों के 17 सदस्यों की मौत हो गई थी।

राजौरी में तैनाती से पहले थापा ने 2009 से 2014 तक पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्य किया, इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर कौशल विकास मिशन के निदेशक और श्रम एवं रोजगार विभाग में विशेष सचिव सहित महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रूपनगर में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और थापा के पिता दुर्गा दास को गले लगाते हुए देखे गए।

अब्बदुला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज ड्यूटी के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त डॉ. राज कुमार थापा के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’’

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने अधिकारी की मौत की सूचना दी और कहा, ‘‘राजौरी से दुखद समाचार मिला। हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने (थापा ने) कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजौरी शहर को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में उनका (थापा का) आवास चपेट में आ गया और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

तारा चंद सहित विभिन्न नेताओं ने भी थापा को श्रद्धांजलि दी और थापा को ‘‘जन हितैषी अधिकारी’’ बताया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने थापा के घर जाने से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह एक बेहद समर्पित और सक्षम अधिकारी थे, जिनका आम जनता के साथ व्यवहार बेमिसाल था। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे, हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते थे।’’

राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने बदहाल (गांव) घटना के दौरान थापा के अनुकरणीय समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें ‘‘एक सच्चा नायक’’ बताया।

‘पीपुल्स कॉन्फ्रेंस’ के प्रमुख सज्जाद गनी लोन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम वाई तारिगामी सहित अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी थापा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जतायी।

बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के कुलपति जावेद इकबाल ने थापा के समर्पण और निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘उनके बलिदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।’’

भाषा खारी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments