श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को मार्च निकाला।
इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी सहित नेकां के विधायक, पार्टी नेता और कार्यकर्ता यहां नवा-ए-सुबह स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और लाल चौक सिटी सेंटर तक मार्च निकाला।
मुख्यमंत्री के दोनों बेटे जहीर और जमीर भी विरोध मार्च में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने ‘निर्दोष लोगों की जान लेना बंद करो’, ‘दुख में एकजुट हों’ और ‘हिंसा कभी नहीं जीतेगी’ लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
प्रदर्शनकारी लाल चौक स्थित घंटाघर तक पहुंचे और फिर शांतिपूर्वक वहां से चले गए।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी।
हमले में मारे गये लोगों में अधिकतर पर्यटक थे। कई अन्य लोग हमले में घायल हो गए।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.