श्रीनगर, आठ फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर सोनमर्ग के बाजार में शनिवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले सोनमर्ग के एक रेस्तरां में आग लगी थी और जल्दी ही यह बाजार की आस-पास की दुकानों तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सोनमर्ग बाजार में हुई भीषण आग की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि जरूरतमंदों तक हरसंभव सहायता पहुंचाई जा सके। प्रभावित परिवारों और व्यवसायों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में, हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं और आपको सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’’
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.