जम्मू, 11 दिसंबर (भाषा) लापरवाही से गाड़ी चलाने के एक मामले में 10 साल से फरार चल रहे एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी जगराज सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरानगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से वाहन चलाना) और 337 (चोट पहुंचाना) के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था।
उसने बताया कि सिंह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था।
भाषा शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
