scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर: ड्यूटी से लंबे समय से गैर हाजिर और मादक पदार्थ मामलों में शामिल पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

जम्मू कश्मीर: ड्यूटी से लंबे समय से गैर हाजिर और मादक पदार्थ मामलों में शामिल पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

Text Size:

रामबन/जम्मू, चार जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लंबे समय तक ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और नशीले पदार्थों के मामलों में कथित संलिप्तता के लिए एक कांस्टेबल को रविवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पांच सितंबर 2019 को रामबन जिला पुलिस में शामिल हुआ अरविंद कपूर उस साल 26 अक्टूबर से ड्यूटी से गैर हाजिर था और वह तीन साल 221 दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर रहा।

कपूर नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में कथित तौर पर शामिल था और उसे कई बार गिरफ्तार किया गया था।

कांस्टेबल के खिलाफ बख्शी नगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि उसके आपराधिक रिकॉर्ड और ‘जानबूझकर लंबी अनुपस्थिति’ को देखते हुए, जिला पुलिस अधिकारियों ने रविवार को उसे सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments