scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर : उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी आधार शिविर में 'सेवा पर्व' में भाग लिया

जम्मू कश्मीर : उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी आधार शिविर में ‘सेवा पर्व’ में भाग लिया

Text Size:

जम्मू, 28 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में माता वैष्णो देवी के ‘सेवा पर्व’ में भाग लिया और कहा कि इस पहल का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए समुदायों, संस्थानों और व्यक्तियों को एक साथ लाना है।

उपराज्यपाल ने गुफा मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के आधार शिविर कटरा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समुदायों पर सार्थक प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए सेवा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ, सेवा पर्व सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार ला रहा है और पारिस्थितिकी स्थिरता को बढ़ावा दे रहा है।’’

उन्होंने समावेशी विकास के लिए सामुदायिक भागीदारी के महत्व और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को सुनिश्चित करने के लिए महिला सशक्तीकरण-केंद्रित पहल को भी रेखांकित किया।

उपराज्यपाल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और रियासी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सेवा पर्व कार्यक्रम के तहत, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के प्रवेश द्वार, दर्शनी देवरी में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments