scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की जांच के लिए समिति का गठन किया

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की जांच के लिए समिति का गठन किया

Text Size:

श्रीनगर, 29 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थ मार्ग पर हाल ही में हुए भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति दो सप्ताह के भीतर सिन्हा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

सिन्हा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। मंगलवार दोपहर तीर्थयात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गये थे।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments