राजौरी/जम्मू, छह जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले स्थित सेना के एक शिविर में अपनी सर्विस राइफल से गोली चल जाने पर एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात राजौरी से 40 किलोमीटर दूर सोलंकी गांव में 54वीं राष्ट्रीय राइफल्स का यह जवान कंपनी मुख्यालय में पहरा दे रहा था कि तभी यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर बाकी जवान घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सैनिक को मृत अवस्था में पाया।
अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सैनिक ने आत्महत्या की या फिर गोली दुर्घटनावश चली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सैन्यकर्मी की मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भाषा जितेंद्र राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.