scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर सरकार ने नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी

जम्मू कश्मीर सरकार ने नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी

Text Size:

श्रीनगर, 17 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को बुधवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के बिधूड़ी और श्रीनगर के उपायुक्त बिलाल मोहिउद्दीन ने गांदेरबल का दौरा किया और मंगलवार को झेलम नदी में डूबे लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जान हानि पर सांत्वना दी और प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की।

हादसे के समय नाव में 19 लोग सवार थे जिनमें से छह लोग नदी में डूब गए जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं। 10 लोगों को बचा लिया गया।

भाषा नोमान धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments