scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बल से मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बल से मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं.

इस बीच, इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी है.

13 जून को कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “कुपवाड़ा जिले के दोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.”


यह भी पढ़ें: गुजरात के तट से टकराया साइक्लोन बिपरजॉय, 22 घायल 940 गांव अंधेरे में डूबे


share & View comments