scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर चुनाव: भाजपा ने पवन खजूरिया और दो अन्य बागी नेताओं को निलंबित किया

जम्मू-कश्मीर चुनाव: भाजपा ने पवन खजूरिया और दो अन्य बागी नेताओं को निलंबित किया

Text Size:

जम्मू, 18 सितंबर (भाषा) भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने पर तीन वरिष्ठ नेताओं को बुधवार को निलंबित कर दिया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सुनील सेठी की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष पवन खजूरिया, वरिष्ठ नेताओं बलवान सिंह और नरिंदर सिंह भाऊ की पार्टी सदस्यता निलंबित कर दी गई है।

खजूरिया और सिंह क्रमश: निर्दलीय और नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार के रूप में उधमपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे हैं, जहां भाजपा ने पूर्व विधायक आर. एस. पठानिया को टिकट दिया है।

भाऊ जम्मू के छंब विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार और पूर्व विधायक राजीव कुमार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद भी इस सीट से उम्मीदवार हैं।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments