scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर चुनाव: दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर चुनाव: दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान

Text Size:

श्रीनगर, 18 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ।

अधिकारियों के अनुसार कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत पहलगाम में 47.68 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके बाद डीएच पोरा में 43.66 प्रतिशत, डूरू में 41.30 प्रतिशत और कोकरनाग (सुरक्षित) में 41 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयोग ने बताया कि सबसे कम 26.75 प्रतिशत मतदान त्राल में दर्ज किया गया।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू क्षेत्र की इंदरवाल सीट पर सबसे अधिक 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 24 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments