scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी को तवी नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी को तवी नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी

अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता देने के आश्वासन पर आभार जताया.

Text Size:

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें जम्मू के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इनमें तवी नदी के किनारे बसे इलाके शामिल हैं, जहां हाल की घटनाओं के कारण भारी नुकसान हुआ है.

अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता देने के आश्वासन पर आभार जताया.

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, “कुछ देर पहले माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi से बात की. मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में बताया, खासकर जम्मू के उन हिस्सों का हाल साझा किया जहां मैं तवी नदी के किनारे गया था और भारी नुकसान देखा. उनके निरंतर सहयोग के आश्वासन के लिए मैं आभारी हूं.”

मंगलवार को वैष्णो देवी धाम के पास भूस्खलन हुआ था, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई. यह घटना अधक्वारी गुफा मंदिर के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के नज़दीक हुई.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने एक्स पर लिखा: “अधक्वारी में इंदरप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है और कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है. बचाव अभियान आवश्यक मशीनरी और मानव संसाधन के साथ चल रहा है. जय माता दी.”

अधिकारियों के अनुसार, चक्की नदी में मिट्टी कटाव और अचानक आई बाढ़ की वजह से पठानकोट कैंट और कंदरौरी के बीच डाउन लाइन पर यातायात रुक जाने से 18 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं.

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जम्मू-कश्मीर के कटरा में हुए इस भूस्खलन हादसे पर शोक व्यक्त किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, “माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की दुखद घटना अत्यंत कष्टदायक है. मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा राहत व बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना को “दुखद” बताते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहा है.

पीएम ने एक्स पर लिखा, “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई मौतें दुखद हैं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल लोग जल्द स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है. प्रशासन प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान कर रहा है. सभी की सुरक्षा और कुशलता की कामना करता हूं.”


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी बारिश से तबाही, तीन की मौत और कई घर बहे, चिनाब पुल खतरे में


 

share & View comments