scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित रिहायशी इलाके का दौरा किया

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित रिहायशी इलाके का दौरा किया

Text Size:

जम्मू, 10 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू में उस रिहायशी इलाके का दौरा किया जहां विस्फोट में एक मकान और बाहर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने रिहाड़ी में विस्फोट वाली जगह का दौरा किया और प्रभावित परिवार से बातचीत की।

पाकिस्तान की ओर से सिलसिलेवार संदिग्ध ड्रोन हमले किए जाने के बीच जम्मू में शनिवार सुबह विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि जम्मू में सुबह पांच बजे पाकिस्तान की तरफ से सिलसिलेवार ड्रोन हमले किए गए और तेज धमाकों की आवाज सुनी गई जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के रूप नगर इलाके में एक आवासीय इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई।

शुक्रवार को लगातार दूसरी रात पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार ड्रोन हमलों के बाद यह नवीनतम हमला है।

इस बीच, उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर निशाना साधा और कहा कि वैश्विक वित्तीय संगठन केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों को तबाह करने के वास्ते गोला-बारूद के लिए इस्लामाबाद को धन मुहैया करा रहा है।

आईएमए ने शुक्रवार को मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर तत्काल जारी करने को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय’’ यह कैसे सोच पा रहा है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा जबकि आईएमएफ पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों पर तबाही मचाने के लिए हथियारों के वास्ते धन मुहैया करा रहा है।’’

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments