scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर : आवामी आवाज पार्टी कार्यकर्ताओं का निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर : आवामी आवाज पार्टी कार्यकर्ताओं का निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन

Text Size:

श्रीनगर, दो जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर आवामी पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर प्रदर्शन किया और कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित निर्दोषों की हत्या बंद करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी और उन्होंने घाटी में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रदर्शन करने के लिए यहां आए हैं। कश्मीरियों को कब न्याय मिलेगा? क्यों वर्ष 1947 से ही कश्मीरियों की हत्या की जा रही है?यह बंद होनी चाहिए।’’

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कि प्रशासन इन हत्याओं को रोकने और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षित माहौल देने में ‘‘असफल’’ रहा है।

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ जब आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में बैंक परिसर में घुसकर राजस्थान निवासी एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या की दी। एक मई से अबतक यह लक्षित हत्या का आठवां और गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या का तीसरा मामला है।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments