मेंढर/ जम्मू, 16 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक सीमावर्ती गांव से रविवार शाम सेना ने उत्तर प्रदेश के 60 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले का निवासी रण सिंह झुलास क्षेत्र के ऊपरी सलोत्री गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था तभी सेना के गश्ती दल ने उसे हिरासत में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि सिंह मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा है और उसे उचित कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और राष्ट्रीय राइफल्स ने मनकोट के जोगी मोहल्ला, बुरी मोहल्ला और छज्जला इलाकों में, गुरसाई के परनाई, मंझारी, तवी और गारंग क्षेत्र में, के मेंढर के संगियोटे, हरियाना टॉप, भटाडुरियन, सुई नाला, केरी कांगड़ा और सलवाह में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया, इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
