scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकवाद रोधी अभियान चौथे दिन भी जारी

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकवाद रोधी अभियान चौथे दिन भी जारी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

श्रीनगर, चार अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा और सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी रही और सोमवार सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।’’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर समेत सभी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

दक्षिण कश्मीर जिले के अखल स्थित एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया जिसमें दो आतंकवादी मारे गए, जबकि कम से कम दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद रात में अभियान रोक दिया गया था।

घेराबंदी को और मजबूत किया गया और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments