scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़, छह आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़, छह आतंकवादी मारे गए

मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे. प्रशासन ने एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर हो गए. आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.’

क्षेत्र से आ रही रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

इसके पहले गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक भारतीय सैन्य शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें एक लड़की घायल हो गई.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, खुदवानी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लड़की घायल हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी हमले के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

share & View comments