scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में अमित शाह श्रीनगर में 'बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखेंगे

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झेलम ने कठिन समय देखा है, वितस्ता की धारा ने खून भी देखा है, कट्टरपंथियों के हमले भी देखे हैं और कई शासन परिवर्तन भी देखे हैं और झेलम आतंकवाद के भीषण संकट का भी गवाह रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखने पहुंचे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू पहुंचे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जन कल्याण योजनाओं की शुरुआत की. केंद्रीय गृह मंत्री ने राजौरी आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की.

शाह ने जम्मू में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में 300 से अधिक सीटें हासिल करके सरकार बनाएंगे और फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. केंद्रीय मंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को भी याद किया और याद किया कि दिवंगत नेता के प्रयासों के कारण बंगाल भारत का हिस्सा है.

शाह ने जम्मू-कश्मीर की अपनी 2 दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार को श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय गृह सचिव और संस्कृति मंत्रालय के सचिव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

शाह ने कहा, “यह वही वितस्ता है, जो हजारों वर्षों से कश्मीर में कई तरह के शोधों का गवाह रहा है और कई संस्कृतियों का समागम स्थल होने का गौरव भी रखता है. इस झेलम ने आदिशंकर को भी देखा है. हर क्षेत्र के विद्वान सामने आए हैं.” इस धरती पर उन्होंने अपनी कलाओं को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध किया; इन सभी का समावेश आज कश्मीर की संस्कृति में देखा जा सकता है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झेलम ने कठिन समय देखा है, वितस्ता की धारा ने खून भी देखा है, कट्टरपंथियों के हमले भी देखे हैं और कई शासन परिवर्तन भी देखे हैं और झेलम आतंकवाद के भीषण संकट का भी गवाह रही है.

उन्होंने कहा कि वितस्ता ने इन सबको अपने में समाहित कर अपने बच्चों को स्नेह, प्यार और उत्साह दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज कश्मीर में शुरू हो रहे वितस्ता महोत्सव में कश्मीर के लगभग 1,900 कलाकार और देशभर के लगभग 150 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन और आदान-प्रदान करेंगे.

उन्होंने कहा कि वितस्ता महोत्सव कश्मीर के आने वाले भविष्य का महोत्सव है, हमारे गौरवशाली इतिहास को उज्जवल भविष्य से जोड़ने वाली कड़ी है और कश्मीर और देश आगे बढ़े, श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो, यही इस महोत्सव का लक्ष्य है.


यह भी पढ़ें-‘हीलिंग ख्याल’: शास्त्रीय संगीत को कैसे कम डरावना बना रही हैं पाकिस्तानी गायिका ज़ेब बंगश


share & View comments