श्रीनगर, 23 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस के राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के लिए ‘स्लीपर सेल’ के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लगातार प्रयासों के बाद, एसआईए कश्मीर ने शोपियां में बेहराम के रेबन गुंड क्षेत्र निवासी अल्ताफ हुसैन वागे को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। वह आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के लिए ‘स्लीपर सेल’ के रूप में काम करता था।’’
उन्होंने बताया कि एक मामले की जारी जांच के तहत यह गिरफ्तारी की गई।
जांच के दौरान, एसआईए कश्मीर ने ऐसे साक्ष्य जुटाए, जिनसे गिरफ्तार आरोपी का संबंध हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकी आका से स्थापित होता है, जो सीमा के उस पार से गतिविधियां कर रहा है।’’
प्रवक्ता ने कहा कि वह आतंकी आका के इशारे पर आतंकवादी साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था और भारत विरोधी विचारों का प्रचार एवं प्रसार करके आतंकवादी, गैरकानूनी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
भाषा
यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.