scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

जम्मू, 11 मई (भाषा) पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के एक अधिकारी का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

शनिवार सुबह राजौरी में थापा के आवासीय परिसर में मोर्टार गोले गिरने से उनकी मौत हो गयी थी। उनके पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन में जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित उनके रूप नगर स्थित निवास पर लाया गया और बाद में उनका अंतिम संस्कार पास के श्मशान घाट में किया गया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले इन सम्मानित लोकसेवक को श्रद्धांजलि दी।

सिन्हा ने कहा, ‘‘डॉ. थापा का जम्मू-कश्मीर के विकास में विपुल योगदान है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

अंतिम संस्कार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी और भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष में जान गंवाने वाले सभी लोगों को उनके बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

चौधरी ने कहा, ‘‘वह अपने समर्पण, योग्यता, पेशेवर अंदाज और लोगों के प्रति सहयोगी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे तथा उनका इस दुनिया से चला जाना जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी क्षति है।’’

उपमुख्यमंत्री शनिवार को भी अधिकारी के आवास पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता शर्मा ने भी अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्हें उनके पेशेवर अंदाज एवं समर्पण के लिए याद किया जाएगा।

उन्होंने सीमा पार आतंकी ढांचे के खिलाफ हाल में किए गए सटीक हमलों के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की भी प्रशंसा की और कहा कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments