scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशजामिया मिल्लिया इस्लामिया ने स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन की तिथि बढ़ाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन की तिथि बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार को 31 मई तक के लिये बढ़ा दी।

इससे पहले 25 मई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी।

विश्वविद्यालय ने बी.टेक और बी.आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 20 जून तक बढ़ा दी है।

एक अधिसूचना में कहा गया है, ”जेईई-मेन्स और एनएटीए परीक्षाओं के विस्तारित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, जेएमटी में बी.टेक और बी.आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 20.06.2022 तक बढ़ा दी गई है।”

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बुधवार तक शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के 136 कार्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 1,03,397 आवेदक पंजीकरण करा चुके थे।

जामिया के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल जाफरी ने कहा कि कुल आवेदकों में से 56,667 महिलाएं हैं।

कुल 136 कार्यक्रमों में से 39 स्नातक पाठ्यक्रम और 78 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं। 17 स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों और दो एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है।

जामिया ने अप्रैल में अपनी दाखिला विवरण पुस्तिका ऑनलाइन जारी की थी और दाखिला फॉर्म 14 अप्रैल से उपलब्ध कराए गए थे।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments