scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशनुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर जामा मस्जिद प्रोटेस्ट मामले में धारा 153ए के तहत दो लोग गिरफ्तार

नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर जामा मस्जिद प्रोटेस्ट मामले में धारा 153ए के तहत दो लोग गिरफ्तार

नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान टिप्पणी की, और एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा की गई पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हुए जामा मस्जिद विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), मध्य जिला, श्वेता चौहान ने कहा, ‘आईपीसी की धारा 153ए के तहत कल रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार की नमाज में हमेशा भीड़ होती है, इसलिए हम सतर्क थे कि कुछ हो सकता है. लेकिन जिस तरह से लोग बैनर और तख्तियों के साथ नमाज पढ़कर आए, यह दर्शाता है कि किसी तरह की योजना है.’

आईपीसी की धारा 153A धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए आरोपित है.

डीसीपी ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और व्हाट्सएप पर इस पर प्रसारित संदेशों की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच में 4-5 स्थानीय लोगों की पहचान हुई है. लेकिन ज्यादातर लोग स्थानीय नहीं हैं.’

इससे पहले शुक्रवार को, निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की कथित भड़काऊ टिप्पणी को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डीसीपी चौहान ने बताया, ‘जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1,500 लोग जमा हुए थे. नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी का विरोध करने लगे.’

दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.

यह सब तब हुआ जब निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर वैश्विक आक्रोश फैल गया. नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान टिप्पणी की, और एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की थी.

अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज कीं – एक भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ और दूसरी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद सहित 31 लोगों के खिलाफ.

दूसरी प्राथमिकी में नामजद लोगों में दिल्ली बीजेपी मीडिया यूनिट के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल शामिल हैं, जिन्हें पैगंबर मोहम्मद और पत्रकार सबा नकवी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर पार्टी से निष्कासित किया गया था.


यह भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिम्हानंद पर ‘भड़काऊ टिप्पणी’ करने के लिए मामला दर्ज


 

share & View comments