scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशजालना के एक व्यक्ति ने वायरल वीडियो को लेकर ऑनलाइन उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली

जालना के एक व्यक्ति ने वायरल वीडियो को लेकर ऑनलाइन उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली

Text Size:

जालना, छह नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में 27-वर्षीय एक व्यक्ति ने एक वायरल वीडियो को लेकर लगातार ऑनलाइन उत्पीड़न से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, युवक कथित तौर पर उस वायरल वीडियो को लेकर लगातार ऑनलाइन उत्पीड़न के कारण परेशान था, जिसमें उसे और उसके दोस्त को आपत्तिजनक हरकत करते दिखाया गया था।

पुलिस ने बताया कि महेश अडे नामक व्यक्ति ने बुधवार (पांच नवंबर) को अपने गांव के एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने आपराधिक धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले के परतुर तहसील के अंतर्गत टोकमल टांडा गांव का निवासी था।

पुलिस के अनुसार, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अडे और उसके दोस्त को ‘छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन’ के नीले बोर्ड के नीचे पेशाब करते हुए दिखाया गया था।

कथित तौर पर शराब के नशे में की गई इस हरकत से सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश फैल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद, कई लोगों ने सोशल मीडिया और यहां तक कि फोन पर भी दोनों को गालियां देना और धमकाना शुरू कर दिया।

स्थिति को शांत करने के प्रयास में, अडे और उसके दोस्त ने माफी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। हालांकि, माफी मांगने के बावजूद, उत्पीड़न और धमकियां जारी रहीं।

पुलिस के अनुसार, बढ़ते दबाव और अपमान को सहन न कर पाने के कारण, अडे ने कथित तौर पर यह आत्मघाती कदम उठाया।

मृतक के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की आपराधिक धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भाषा तान्या सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments