scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशजालंधर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन तस्कर गिरफ्तार

जालंधर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 23 मई (भाषा) पंजाब के जालंधर में सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुख्ता खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह भंडाफोड़ किया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी रिंकू उर्फ ​​गांधी और उसके दो साथी पिछले तीन वर्षों से सीमा पार के विदेशी तस्करों के संपर्क में थे।’

उन्होंने बताया, ‘तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर गिरोह के बारे पता लगाया गया। जालंधर में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम(एनडीपीएस) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।’

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments