नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को बाल पोषण और समग्र स्वास्थ्य के आवश्यक तत्व के रूप में स्वच्छ जल एवं स्वच्छता पर बल देते हुए एक अभियान शुरू किया।
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने आठ से 23 अप्रैल तक चलने वाले सातवें ‘पोषण पखवाड़ा’ के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है।
पोषण पखवाड़ा के तहत बाल पोषण को बढ़ावा देने के लिए ‘शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन’ अभियान शुरू किया गया।
जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसे सक्षम आंगनवाड़ी योजना के साथ जोड़ा गया है और इसका उद्देश्य कुपोषण को रोकने में सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सामुदायिक स्तर पर व्यापक संवेदनशीलता एवं जागरूकता गतिविधियां चलाने का निर्देश दिया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि अभियान के दौरान जो प्रमुख गतिविधियां चलाने की योजना है उनमें शुद्ध जल एवं स्वच्छता अभियान शामिल हैं और उसमें हाथ की स्वच्छता, स्वच्छता प्रथाओं, अपशिष्ट प्रबंधन और खाद बनाने पर सामुदायिक सत्र होंगे।
मंत्रालय ने कहा कि आंगनवाड़ी कर्मियों को स्वच्छ जल पीने और अच्छी स्वच्छता प्रथाओं पर माताओं को परामर्श देने में अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.