scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशकई यादगार पल छोड़ गए हैं मेरे अनमोल मित्र अरुण जेटली: पीएम मोदी

कई यादगार पल छोड़ गए हैं मेरे अनमोल मित्र अरुण जेटली: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जेटली बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे जिन्हें भारतीय संविधान, इतिहास, पब्लिक पॉलिसी, प्रशासन और सरकार के बारे में काफी जानकारी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार से बात की. पीएम ने जेटली की पत्नी से बात की. अरुण जेटली पिछले 15 दिनों से एम्स में भर्ती थे. शनिवार दोपहर उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि नौ अगस्त को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद 66 साल के जेटली एम्स में भर्ती कराया गया था. खराब स्वास्थ्य के कारण ही जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

पीएम मोदी ने जेटली के निधन पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए, उन्होंने लिखा, ‘मैंने एक अमूल्य दोस्त खो दिया है.’ ‘जेटली बड़े राजनेता थे, उनकी समझ काफी व्यापक थी. एक नेता के तौर पर देश के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनका जाना काफी दुखद है.’

पीएम ने ट्वीट में कहा कि, ‘मैंने उनकी पत्नी सुनीता और बेटे रोहन से बात कर के दुख व्यक्त किया.’

पीएम ने ट्वीट में कहा कि, ‘समाज के हर क्षेत्र के लोगों द्वारा जेटली को पसंद किया जाता था.’ पीएम ने कहा कि जेटली बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे जिन्हें भारतीय संविधान, इतिहास, पब्लिक पॉलिसी, प्रशासन और सरकार के बारे में काफी जानकारी थी.

लंबे राजनीतिक कैरियर में जेटली जी ने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारियां निभाई . उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्र, कानूनों को लोगों के सुविधानुसार बनाने और व्यापार के क्षेत्र में काफी काम किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘उन्होंने सबसे मूल्यवान मित्र खो दिया है. पीएम मोदी ने कहा- ‘भाजपा और अरुण जेटली जी का अटूट बंधन था. एक उग्र छात्र नेता के रूप में, वह आपातकाल के दौरान हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने में सबसे आगे थे. वह हमारी पार्टी का एक बहुत पसंद किया जाने वाला चेहरा बन गए.’ आपको बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल यूएई के दौरे पर हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि, ‘मैं उन्हें सालों से जानता था. हर विषय पर उनकी बारीक समझ थी जो उन्हें सबसे अलग करती थी. वो हमारे लिए कई यादगर पल छोड़ गए हैं. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.’

अरुण जेटली का जाना भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. बता दें कि बीते छह अगस्त को भाजपा की नेत्री सुषमा स्वराज का निधन हुआ था.

share & View comments