scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए जयशंकर ने अपने समकक्षों को धन्यवाद दिया

गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए जयशंकर ने अपने समकक्षों को धन्यवाद दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कई देशों के विदेश मंत्रियों को उन्हें एवं भारत के लोगों को 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने अपने संदेश में भारत को उनके देश का ‘‘सबसे विश्वस्त दोस्त एवं निकट पड़ोसी’’ बताया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लंबे समय से चली आ रही मालदीव-भारत की भागीदारी आगे भी जारी रहे जिससे हमारे लोगों को परस्पर लाभ मिलता रहे।’’

जयशंकर ने शाहिद को धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘हमारी विशेष दोस्ती और समृद्ध होती रहेगी।’’

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिज पायने ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एवं भारत व्यापक सामरिक भागीदार हैं और उनमें कई समानताएं हैं– लोकतांत्रिक मूल्य, राष्ट्रीय दिवस और निकट आर्थिक एवं प्रवासी संबंध।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे भारतीय दोस्तों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपने साझा दृष्टिकोण के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है।’’

उनके ट्वीट के जवाब में जयशंकर ने उन्हें, उनकी सरकार और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ऑस्ट्रेलिया दिवस पर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारी व्यापक सामरिक भागीदारी से हमारे लोगों को फायदा होगा और हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’’

भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ज्यादा शांति, समृद्धि एवं प्रगति हासिल करे।’’

जयशंकर ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘ हमारा अद्वितीय एवं समय की कसौटी पर खरा संबंध काफी महत्वपूर्ण है।’’

कोलंबिया, मेडागास्कर, लातविया,जॉर्जिया और रोमानिया के विदेश मंत्रियों ने भी 73वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दीं जिसके लिए जयशंकर ने उन्हें धन्यवाद दिया।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments