scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशजयशंकर ने ब्राजील के शीर्ष अधिकारी के साथ बातचीत की

जयशंकर ने ब्राजील के शीर्ष अधिकारी के साथ बातचीत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ब्राजील के सामरिक मामलों के सचिव एडमिरल फ्लेवियो रोचा के साथ अनिश्चित एवं अस्थिर विश्व में सामरिक स्वायत्ता की प्रासंगिकता के बारे में चर्चा की ।

फ्लेवियो रोचा अभी भारत के दौरे पर आए हुए हैं ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ ब्राजील के सामरिक मामलों के सचिव एडमिरल फ्लेवियो रोचा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। भारत और ब्राजील का सहयोग बढ़ रहा है । ’’

उन्होंने कहा कि हमने जी4, यूएनएससी, जी20, आईबीएसए और ब्रिक्स में साथ काम किया।

जयशंकर ने कहा, ‘‘ अनिश्चित एवं अस्थिर विश्व में सामरिक स्वायत्ता की प्रासंगिकता के बारे में चर्चा की । ’’

जयशंकर और रोचा के बीच बातचीत यूक्रेन संकट की पृष्टभूमि में हुई है और समझा जाता है कि दोनों के बीच बातचीत में यह मुद्दा उठा ।

इससे इतर, विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने इजराइल के विदेश मंत्रालय में एशिश प्रशांत के लिये उप महानिदेशक राफी हर्पाज के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात को ‘शानदार’ बताया ।

भाषा दीपक

दीपक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments