scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशजयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की

जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष आमिर खान मुत्तकी से बात की और उन्होंने इस बातचीत को ‘‘अच्छा’’ बताया।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘झूठी और निराधार खबरों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को लेकर उनकी दृढ़ अस्वीकृति का स्वागत किया।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया गया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की।’’

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments