नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जापान, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन के अपने समकक्षों से बात की और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर भारत की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया है।
जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ फोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि सीमा पार आतंकवादी ढांचे के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से बातचीत हुई। मैं जापान द्वारा 22 अप्रैल के हमले की निंदा किये जाने की सराहना करता हूं। आज सुबह सीमा पार आतंकवादी ढांचे के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई।’’
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट और जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ बातचीत की।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उनकी एकजुटता और समर्थन की सराहना की गई।
स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस के साथ फोन पर हुई अपनी वार्ता के बारे में जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की दृढ़ एवं संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई।’’
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.