scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशजयशंकर ने वाशिंगटन की यात्रा से पहले अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

जयशंकर ने वाशिंगटन की यात्रा से पहले अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अगले सप्ताह वाशिंगटन की अपनी निर्धारित यात्रा से पहले बृहस्पतिवार को अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ बातचीत की।

जयशंकर और गोर के बीच इस वार्ता में व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और रक्षा जैसे क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख आयामों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

विदेश मंत्री जयशंकर महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं पर आयोजित होने वाली पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं।

ऐसी उम्मीद है कि जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यह बैठक द्विपक्षीय बैठक इन संकेतों के बीच होगी कि दोनों पक्ष प्रस्तावित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए नये सिरे से प्रयास कर रहे हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘आज नयी दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। बातचीत में हमारी साझेदारी के कई पहलुओं पर चर्चा हुई।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनका स्वागत किया और विश्वास जताया कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में योगदान देंगे।’

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि उनकी और जयशंकर की ‘रक्षा, व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और हमारे साझा हितों की दिशा में काम करने जैसे सभी विषयों पर गहन चर्चा हुई।’

गोर ने इस महीने की शुरुआत में पदभार ग्रहण किया था।

भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए पिछले वर्ष कई दौर की बातचीत की थी। हालांकि, पिछले वर्ष अगस्त में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक भारी शुल्क लगाने के बाद वार्ता में बाधा आ गई, जिसमें रूसी तेल खरीद पर 25 प्रतिशत का दंडात्मक शुल्क भी शामिल था।

शुल्क के अलावा, कई अन्य मुद्दों पर भी संबंधों में तनाव आया, जिनमें पिछले साल मई में ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष को समाप्त करने का किया गया दावा और वाशिंगटन की नयी आव्रजन नीति शामिल है।

भाषा राखी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments