scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशजयशंकर ने इटली में ब्लिंकन से की मुलाकात, भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की

जयशंकर ने इटली में ब्लिंकन से की मुलाकात, भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की

Text Size:

रोम, 26 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की।

जयशंकर (69) जी-7 समूह में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के ‘आउटरीच’ सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 से 26 नवंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इटली में हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ ब्लिंकन से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, इस बार इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है।’

इससे पहले जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल से मुलाकात की।

भाषा योगेश नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments