नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद से पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमापार से जुड़े होने को लेकर बात की।
जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बातचीत का उल्लेख किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसलबिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार से जुड़े होने पर चर्चा हुई।’
पहलगाम आतंकी हमले के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब में थे।
मोदी ने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और उस नृशंस हमले के बाद स्वदेश लौट आए। पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदमों की घोषणा की, जिनमें पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य प्रतिनिधि को अवांछित घोषित करना, 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना और आतंकवादी हमले के सीमापार से जुड़े होने के मद्देनजर अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करना शामिल है।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को सभी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया तथा तीसरे देशों सहित भारत के साथ व्यापार को स्थगित कर दिया।
पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले को भी खारिज कर दिया और कहा कि संधि के तहत पाकिस्तान के जल प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ के तौर पर देखा जाएगा।
भाषा पवनेश पवनेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.