scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशजयशंकर ने अजरबैजान से शांति समझौता करने के लिए अर्मेनियाई विदेश मंत्री को बधाई दी

जयशंकर ने अजरबैजान से शांति समझौता करने के लिए अर्मेनियाई विदेश मंत्री को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में अर्मेनिया-अजरबैजान के बीच हुए शांति समझौते को शनिवार को वार्ता और कूटनीति के लिए एक ‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’ बताया जिसकी भारत वकालत करता है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि उन्होंने अपने अर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिर्जोयान से बात की और उन्हें इस घटनाक्रम पर बधाई दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में शुक्रवार को आयोजित शांति शिखर सम्मेलन में अर्मेनिया और अजरबैजान के नेताओं ने दशकों से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

जयशंकर ने कहा, ‘‘अर्मेनियाई विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान से बात करके अच्छा लगा। वाशिंगटन में हुए अर्मेनिया-अजरबैजान शांति संधि के लिए उन्हें बधाई दी। यह संवाद और कूटनीति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसकी भारत हमेशा वकालत करता है।’’

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments